Saturday, 9 November 2024

'कहां हैं प्रियंका?' पत्नी के बिना साली की शादी में अकेले गए निक जोनास

निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा विदेश में हर त्योहार धूम-धाम से मनाते हैं. करवा चौथ से लेकर दिवाली तक, कपल सबकुछ देसी अंदाज में मनाता है. इन मौकों पर निक जोनास की प्रियंका के परिवार के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आती है. हाल ही में सिंगर पत्नी के परिवार के फंक्शन में अपनी मां के साथ शामिल हुए थे. इस दौरान उनकी सास मधु संग काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/8XltweY


EmoticonEmoticon