Saturday, 9 November 2024

सिर्फ 1 टेस्ट और हुई दोस्ती, प्रपोज में लगाए 3 साल, तब हुई 'विलेन' की शादी

'दुश्मन', 'धड़क', 'संघर्ष' और 'मुल्क' जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाकर पहचान बनाने वाले एक्टर का आज जन्मदिन है. एक्टर का नाम आशुतोष राणा है. वह 56 साल के हो गए हैं. फिल्मों में उन्होंने लगभग हर तरह के किरदार निभाए लेकिन विलेन बनकर उन्होंने खूब पहचान कमाई. बड़े पर्दे पर उन्हें भले ही खलनायक के तौर पर देखा गया हो लेकिन रीयल लाइफ में वह बहुत सुलझे और सज्जन पुरुष टाइप हैं. उन्होंने रेणुका शहाणे जैसी प्रतिभाशाली और खूबसूरत एक्ट्रेस से शादी की.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/JjBGM5b


EmoticonEmoticon