Wednesday, 28 February 2024

भारतीय वेशभूषा में मेहमानों का दिखा अनोखा अंदाज, अनंत अंबानी की शादी में...

मुंबई. गुजरात का जामनगर इन दिनों अनंत अंबानी की प्रीवेडिंग रस्मों से गुलजार है. यहां लगातार बॉलीवुड सितारों का आगमन जारी है. मनीष मल्होत्रा से लेकर सिंगर बी प्राक और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी यहां पहुंच गए हैं. यहां 1 से 3 मार्च तक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेडिंग की सेरेमनी सेलिब्रेट की जाएंगी. प्रीवेडिंग में बॉलीवुड समेत हॉलीवुड सितारों को भी निमंत्रित किया गया है. हॉलीवुड सिंगर रिहाना से लेकर अरिजीत सिंह जैसे दिग्गज सितारे यहां अपनी सुरीली आवाज से समां बांधेंगे. अब शादी में मेहमानों की AI द्वारा तस्वीरें बनाईं गईं हैं. NBT द्वारा बनाईं गईं AI की ये तस्वीरें काफी मजेदार हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन तस्वीरों में महेंद्र सिंह धोनी से लेकर बिल गेट्स और अमिताभ बच्चन तक भारतीय पोषाक में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में सितारों ने भारतीय ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई है.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/AdEwOM9


EmoticonEmoticon