Monday, 12 February 2024

सिंगर के आगे मामूली थी राज कुमार-राजेश खन्ना की अकड़,खौफ में रहते थे डायरेक्टर

राज कुमार, राजेश खन्ना और फिरोज खान बॉलीवुड में अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए फेमस थे. हालांकि इन तीनों ही दिग्गजों के बीच एक चीज बेहद कॉमन थी. वो थी इन इनके सुपरस्टार होने का गुमान. कहा जाता है कि ये तीनों दिग्गज अपने स्टारडम के आगे किसी को कुछ नहीं समते थे. किसी को कुछ भी कह देते थे. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सभी से ज्यादा बॉलीवुड में एक और ऐसा शख्स रहा, जिसके आगे बड़े-बड़े डायरेक्टर सिर झुकाते थे. इतना ही नहीं उस शख्स के आगे राज कुमार, राजेश खन्ना और फिरोज खान की अकड़ बेहद मामूली लगती थी.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/I6cXCJ7


EmoticonEmoticon