Wednesday, 24 May 2023

नितीश भारद्वाज नहीं, 'महाभारत' में श्री कृष्ण के रोल के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, घर-घर बनाई थी पहचान

बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ (Mahabharat) को काफी पसंद किया गया था. इस शो के हर किरदार को घर-घर पहचान मिली थी. कुछ एक्टर की तो इस शो का हिस्सा बनकर किस्मत ही चमक उठी थी. उन्हें इस शो में किरदार निभाने के बाद खूब काम मिला. महाभारत में युधिष्ठ‍िर के रोल से टीवी इंडस्ट्री और देशभर में पहचान बनाने वाले गजेन्द्र चौहान (Gajendra chauhan) को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन क्या आपको पता है कि गजेन्द्र पहले इस शो में युधिष्ठ‍िर नहीं बल्कि किसी दूसरे रोल के लिए चुने गए थे. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/SpAImgn


EmoticonEmoticon