Monday 29 May 2023

समुद्र में बिछी तारों से आपके फोन तक कैसे आता है इंटरनेट, कहां होता है इनका कनेक्शन, 90 फीसदी नेट का भार इन्हीं तारों पर

नई दिल्ली. इंटरनेट आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. राशन खरीदने से लेकर बैंकिंग तक घर की रोजमर्रा की चीजें अब इंटरनेट पर ही निर्भर हो गई हैं. शहरों में रह रहे लोगों के लिए बगैर इंटरनेट के जीना नामुमकिन तो नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इंटरनेट काम कैसे करता है. हम जो भी सवाल इंटरनेट से पूछते हैं उसका जवाब हमें मिल जाता है, लेकिन कैसे?

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/MtJb60O


EmoticonEmoticon