Sunday, 23 February 2025

'ब्याज लेना हराम है...' जब शाहरुख ने स्क्रिप्ट पढ़े बिना फिल्म में लगाए पैसे

Shah Rukh Khan Movie Ittefaq Trivia: शाहरुख खान को यूं ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता. वे जैसे दिखते हैं, वैसे बर्ताव भी करते हैं. उन्होंने दिवंगत फिल्ममेकर रवि चोपड़ा के बेटे अभय चोपड़ा को फिल्म बनाने में तब मदद की, जब उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे. फिल्ममेकर की पत्नी रेनू चोपड़ा ने बताया कि जब फिल्म 'इत्तेफाक' सफल हो गई, तो ब्याज की बात आई, लेकिन शाहरख खान ने यह कहते हुए मना कर दिया कि ब्याज लेना हराम है.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/lKfNAa7


EmoticonEmoticon