Monday 28 August 2023

भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार थी ये हीरोइन, 1940s की ब्यूटी क्वीन ने बेटी के लिए पीक पर छोड़ा करियर?

Naseem banu Was First female superstar of Indian cinema: 60 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) ने हाल ही में अपना 79वां जन्मदिन मनाया. 60-70 के दशक में अपनी मासूमियत भरी खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज किया. सायरा का अभिनय विरासत में मिला, क्योंकि उनकी मां भी एक शानदार अभिनेत्री थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने अपनी बेटी की खातिर करियर के पीक पर एक्टिंग से दूरियां बनाई थी. सायरा बानो की मां नसीम बानो 40 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं और उन्हें हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता है. उन्हें अपने दौर की ब्यूटी क्वीन कहा जाता था और फिर उनकी बेटी भी खूबसूरती के लिए खूब चर्चा में रहीं. जब सायरा 3 साल की थीं, तब उनके पिता बंटवारे के दौरान पाकिस्तान चले गए थे. बचपन से ही सायरा बानो के दो ही सपने थे. पहला सपना अपनी मां की तरह ब्यूटी क्वीन या सुपरस्टार कहलाना था और दूसरा सपना महान अभिनेता दिलीप कुमार से शादी करना था. सौभाग्य से, उनके दोनों सपने सच हो गये थे लेकिन उनकी मां को इसके लिए अपने करियर की कुर्बानी देनी पड़ी थी. जानिए नसीम बानों के बारे में अनसुनी बातें..

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/QbFDv2K


EmoticonEmoticon