Sunday, 21 August 2022

रजनीकांत की 169वीं फिल्म 'जेलर' को लेकर इस दिन होने वाला है बड़ा खुलासा, नोट कर लें डेट और टाइम

Rajinikanth's 169th film 'Jailer': यह फिल्म रजनीकांत की 169वीं फिल्म होगी. फिल्म में शिवराजकुमार भी हैं, जिन्हें शिवन्ना के नाम से जाना जाता है. राम मुथुराम सिनेमाज ने थोड़ी देर पहले ही एक ट्वीट कर बताया है कि फिल्म 'जेलर' को लेकर 22 अगस्त को सुबह 11 बजे बड़ा अपडेट आने वाला है.राम मुथुराम सिनेमाज के इस ट्वीट के बाद से ही रजनीकांत के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और इस ट्वीट लगातार रीट्वीट भी करने लगे हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/vaS2mOW


EmoticonEmoticon