Padma Vibhushan Vyjayanthimala now: भारतीय सिनेमा की जानी- मानी अदाकारा वैजयंतीमाला बाली उन 132 लोगों में शामिल हैं जिन्हें पद्म पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है. उन्हें असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिए जाने वाले दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. 90 की उम्र में देश का इतना बड़ा सम्मान पाना उनके लिए बड़े ही गौरव की बात है. देर से ही सही लेकिन आखिरकार लोगों ने उनके काम को तराशा और इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के योग्य समझा. अभिनेत्री के पास वो सब कुछ है जिसकी वो हकदार हैं और उन्होंने ये एस एक रात में हासिल नहीं किया है, बल्कि इसके लिए कठोर मेहनत की है. उनके करियर ने भी सफलता की बुलंदियों को छुआ, हालांकि वैजयंतीमाला को अपने निजी रिश्तों के कारण नुकसान भी उठाना पड़ा. यहां हम आपको करियर से लेकर उनके निजी जीवन के बारे में भी बताएंगे.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/lsJHLQi
Read More
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/lsJHLQi