Wednesday 12 July 2023

प्रोड्यूसर को थी 25 हजार की जरूरत, किस्मत से हाथ लगा 10 लाख का चेक, साबित हुई युद्ध पर बनी कालजयी फिल्म

फिल्मों को हकीकत का आइना कहा जाता है. हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में बनाई जा चुकी हैं जिन्होंने वास्तविक कहानियों को पर्दे पर बेहद खूबसूरती से परोसा. ऐसी फिल्में आज भी बनती हैं तो दर्शकों के दिल में घर कर जाती हैं. साल 1964 में आई देवानंद के बड़े भाई फिल्म निर्माता चेतन आनंद की फिल्म 'हकीकत' भी एक ऐसी ही फिल्म थी. इस फिल्म को बनाने के एक पीछे एक बेहद दिलचस्प कहानी है. फाइनेंसर ने भी इस फिल्म में पैसा लगाने से मना कर दिया था. लेकिन बाद में चेतन ने कैसे इस फिल्म का फिल्म बनाया. आइए जानते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/ySWb6fh


EmoticonEmoticon