Sunday, 11 June 2023

अनिल कपूर की मुछों को देख डायरेक्टर ने किया था कमेंट, 'नायक' के दिल पे दिल लगी बात, रच दिया इतिहास

आमतौर पर यह माना जाता है कि बॉलीवुड में सफल होने के लिए हीरो या एक्टर को बिना मूंछों के होना चाहिए. बॉलीवुड के इतिहास में देखें तो सिर्फ दो ही एक्टर मूंछों के साथ सफल रहे हैं. इसमें पहला नाम जैकी श्रॉप और दूसरा अनिल कपूर का है. इन दोनों एक्टर्स ने 80-90 के दशक में यह साबित किया कोई हीरो मूंछ के साथ भी सफल हो सकता है. अनिल कपूर को शुरुआती दिनों में एक बड़े डायरेक्टर ने साफ कह दिया था कि वह मूंछों के साथ सफल नहीं हो सकते. हालांकि, अब वह भी लीड रोल में गजब का परफॉर्म कर रहे हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Wlkx3jG


EmoticonEmoticon